.

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में फहराया तिरंगा,पौधरोपण अभियान की शुरूआत की

आज़मगढ़ 16 अगस्त 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में 72 वें 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया तथा कलेक्ट्रेट परिसर में एक पौधा लगाकर वृक्षारोपण की शुरूआत की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। इसी में अपने शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होने कहा कि अशिक्षा के कारण कुछ लाभार्थियांे को योजनाआंे का लाभ मिलने में कठिनाई हो रही है। उन्होने जोर देते हुए कहा कि जनसंख्या, शिक्षा का अभाव, बेरोजगारी और गरीबी पर भी हमे आजादी लेना है। आजदी मिली है बड़ी मेहनत के बाद। इसे बचाए रखना हम सबकी भी जिम्मेदारी है। उन्होने आज के दिन संकल्प दिलाया कि बुराइयों से हम लड़ेगे और हममे लड़ने की क्षमता भी है।
इस अवसर पर व्योवृद्ध स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी लालचन्द तिवारी ने आजादी के समय अंग्रेजों द्वारा किये गये अत्याचार के सम्बन्ध में विस्तार से बताते हुए कहा आजादी बड़ी कुर्बानियों के बाद मिली है। हम सबकों मिलकर इसकी रक्षा करना है औैर देश को विकास के रास्ते पर ले जाना है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने अपने-अपने विचार रखें। इसके पूर्व जिलधिकारी द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी लालचन्द तिवारी को शाल, नारियल और माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अवसर पर जीजीआईसी की बच्चियों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के सभी अधि0/कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment