.

छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की तिथि बढ़ाए जाने की मांग ले डीएम से मिले छात्र नेता

आजमगढ़ : छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति की तिथि बढ़ाए जाने की मांग ले विभिन्न विद्यालयों के छात्रों सहित छात्र नेताओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कहा कि केवल 50 फीसद छात्रों का ही दाखिला अभी हो पाया है। इसकी वजह से तमाम छात्र शुल्क प्रतिपूर्ति व छात्रवृत्ति से वंचित हो जाएंगे।
छात्रों का कहना है कि 50 फीसद छात्रों का दाखिला नहीं होने की वजह से वे छात्रवृत्ति का आवेदन अभी नहीं कर पाए हैं। इसमें शिब्ली नेशनल पीजी कालेज, डीएवी पीजी कालेज, चंडेश्वर, कोयलसा पीजी कालेज, मालटारी सहित तमाम विद्यालयों के छात्र शामिल हैं। वेबसाइट न चल पाने की वजह से फार्म भी ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है। इसकी सूचना जिला समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को दी जा चुकी है। इसके बावजूद अभी तक तिथि नहीं बढ़ाई जा रही है। अगर तिथि नहीं बढ़ी तो छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति से हजारों छात्र वंचित हो जाएंगे। इससे उनकी आगे की पढ़ाई भी रुक जाएगी। जिलाधिकारी ने तिथि बढ़वाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर मोहम्मद शारिक खान आज़मी, लालजीत यादव, अली दाउदी, विमला यादव, शिव नरायन यादव, आरती मौर्य, जितेंद्र यादव, शुभम यादव, हरिकेश कुमार, मुकेश यादव, शाह आलम, रामजनम यादव, मदन लाल, रवि कुमार, अब्दुल अहमद खान आदि उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment