.

सरायमीर:इब्ने सीना तिब्बिया कालेज:60 लाख के गबन में पूर्व प्रबंधक समेत 04 पर मुकदमा

आजमगढ़ : सरायमीर क्षेत्र के बीनापार स्थित इब्ने सीना तिब्बिया कालेज व अस्पताल में 60 लाख 51 हजार रुपये गबन कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त कालेज के प्रबंधक ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ सरायमीर थाने में जालसाजी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
बीनापारा गांव निवासी व इब्ने सीना तिब्बिया कालेज व अस्पताल के प्रबंधक एजाज अहमद पुत्र इफ्तेखार अहमद ने पूर्व प्रबंधक अब्दुल कयूम पुत्र कवि अहमद, अबु सूफियान पुत्र उस्मान, अबुल कलाम पुत्र अब्दुल हई ग्राम बीनापारा, हकीम गयासुद्दीन पुत्र शब्बीर इमाम ग्राम संजरपुर थाना सरायमीर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए नामजद तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने उल्लेख किया है कि उनके मेडिकल कालेज में बीयूएमएस में छात्रों के प्रवेश शुल्क का 60 लाख 51 हजार रुपये आरोपितों ने मिलकर जालसाजी कर हड़प लिया है। जिनमें से प्रत्येक छात्रों से एक लाख 21 हजार रुपये कालेज में दाखिला के नाम पर वसूले गए हैं। आरोपित अब्दुल कयूम ने उनके कालेज का एक दिन के लिए फर्जी प्रबंधक बनकर 30 सितंबर 2014 को छात्रों से उक्त रुपये आयशा सिद्दीकी निस्वा स्कूल बीनापारा स्कूल में वसूल किए। आरोपित अब्दुल कयूम पूर्व में वर्ष 2009 से 2012 तक उनके कालेज के प्रबंधक रह चुके हैं। मेडिकल कालेज के छात्रों की फीस कालेज के बैंक खाता में जमा होती है। वहीं जांच में मामला सामने आया कि कालेज के बैंक खाते में 25 सितंबर 2014 से एक फरवरी 2015 तक कोई भी धनराशि जमा नहीं की गई। प्रबंधक का आरोप है कि उक्त जालसाजी कालेज के फीस रसीद में सफेदा लगाकर की गई है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment