.

सगड़ी:प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का हुआ स्वास्थ परीक्षण,बचाव के दिये टिप्स

जीयनपुर/आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला आलमपुर पर अजमतगढ़ पीएचसी के डॉक्टर ने अपने स्टाफ के साथ प्राथमिक विद्यालय के 70 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें हिदायत दी तथा कुछ बच्चों के गार्जियन को बुलाकर उन्हें हॉस्पिटल में चेकअप के लिए बुलाया। प्राथमिक पाठशाला आलमपुर में कुल 130 बच्चे रजिस्टर्ड है। बरसात के मौसम को देखते हुए अजमतगढ़ पीएचसी के डा.लियाकत हुसैन की टीम ने प्राथमिक पाठशाला पर पहुंचकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा संक्रमित बच्चों को चिन्हित किया तथा बचाव के उपाय बताएं। जो बच्चे एनीमिया विटामिन ए और डी की कमी से त्रस्त है। उन्हें हॉस्पिटल पर बुलाया साथ ही उनके संरक्षक को बुलाकर उन्हें पौष्टिक भोजन देने तथा संक्रमण से बचने की हिदायत दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक वकील अहमद,सहायक अध्यापक मोतीलाल सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment