आजमगढ़। रक्षा पर्व पर देश की सेवा में शहीद हुए अमर सेनानियों के परिजनों को मंगलवार को प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें सीआरपीएफ कोबरा कमांडो बटालियन 205 के कोबरा कमांडो शहीद सिनोद कुमार की पत्नी श्रीमती जाह्नवी को, कारगिल शहीद सुनील कुमार पाठक की माता सुभद्रा पाठक व शहीद मनोज पांडे के पिता त्रिभुवन पांडे को रक्षा पर्व के मौके पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रयास सामाजिक संगठन के स्वाधिनता/रक्षा पर्व विशेषांक का लोकार्पण मुख्य कोषाधिकारी विजय शंकर व वित्तीय परामर्शदाता लोकेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय शंकर ने कहाकि हासिये पर जीवन यापन करने वाले बेसहारा व जरूरतमंदों के लिए प्रयास करना सच्ची मानवता है। अनाज बैंक व नेकी के बाक्स के माध्यम से जो आपके जरूरत का न हो उसे छोड़ जाय, जो आपकी जरूरत का हो उसे उठा ले जाय। ऐसी उक्तियों को चरितार्थ करने वाली संस्था से समाज को अवश्य संबल ही मिलेगा। उन्हेने कहाकि अपनी नीति और चयन कुर्बान कर सीमा पर तैनात प्रहरियों की वजह से ही हम अपने घरों में चैन की नीद सो पाते हैं। जिन परिवारों ने अपने घर से बेटा, भाई या पति राष्ट्र की सुरक्षा में भेजा है। वह परिवार महान संस्कारों व बलिदानी परम्परा का अद्वितीय उदाहरण है। हम दिल की गहराईयों से शहीद परिवार का वंदन एवं अभिनन्दन करते है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अखिलेश मणि सांडिल्य ने कहाकि उन्माद धर्म नहीं हो सकता। असली भक्ति राष्ट्र भक्ति है। जो समाज का नहीं हो सकता है, मानवता का नही हो सकता वह किसी धर्म का नहीं हो सकता है। सामाजिक सौहार्द सामाजिक सरोकार से निकला हैं। यह हम सबकी साझी जिम्मेदारी है एक अच्छे समाज का निर्माण में योगदान करें। इस अवसर पर डा डीडी सिंह, डा विरेन्द्र पाठक, डा जहूर आलम, डा मोहम्मद खालिद, लोकेश श्रीवास्तव, हरगोविन्द विश्वकर्मा, बाबू राम पार्थ, विनोद कुमार, ओमप्रकाश वर्मा, डा विरेन्द्र पाठक, प्रेम कुमार, बष्जेश राय, शिवकुमार सैनी, मोती लाल अग्रहरी, सनोज सैनी, शमशाद अहमद, रणजीत सिंह, इंजी सुनील यादव, रामकुंवर सिंह, बेचू सिंह, प्रतिमा पाण्डेय, स्नेहलता राय, डा राधा चौरसिया, डा पूजा पांडेय, डा आशा सिंह, डा सोनी पांडेय, स्नेहलता भट्टी, शिक्षा मौर्या, संवेदना प्रकाश, नीलम सिंह, कंचन मौर्या, शकील अहमद, अनिल सिंह, डा शम्भू दयाल सोनकर, कुंवर तरूणेश, राजीव शर्मा आदि मौजूद रहें कार्यक्रम का संचालन अतुल श्रीवास्तव ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment