.

हरिहरपुर घराना:कजरी महोत्सव में कलाकारों ने समा बाँधा,श्रोताओं ने देर रात तक उठाया आनंद


आजमगढ़: नेहरू हाल के सभागार में हरिहरपुर घराना संगीत संस्थान के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कजरी महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार को श्रोताओं ने देररात तक लुत्फ उठाया। जनपद व बाहर से आये कलाकारों ने अपने-अपने गायन के माध्यम से समां बांध दिया। कजरी महोत्सव का शुभारम्भ प्रधानाचार्य अनिल उपाध्याय ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व साक्षी प्रिया द्वारा गणेश वंदना से किया गया।
फैजाबाद की कलाकार श्वेता द्विवेदी ने महोत्सव में अरे रामा कैसे खेलबा कजरिया बदरिया घेरे रे रामा गाकर खूब वाहवाही लूटी। रितेश पाण्डेय व उनकी टीम तनुश्री, सुनील गिरी ने कजरी महोत्सव में आकर चार चांद लगा दिया। रितेश पाण्डेय ने चर्चित गीत जाके चंदा से ले आवा खबरिया गाया तो पूरी पब्लिक झूमने को मजबूर हो गये। मशहूर गायिका सपना बनर्जी ने कजरी, गीत, गजल प्रस्तुत किया। हरिहरपुर घराना के बाल कलाकार ने सामूहिक कजरी कारी कारी देखों छाई रे बदरिया ना गाया। राहुल मिश्र, नीतीश मिश्र, आदर्श मिश्र, आयुष मिश्र, ऋषिकेश मिश्र, प्रियांश मिश्र व तबला पर अभिनन्दन मिश्र। अवनीश मिश्र व विक्की मिश्र द्वारा कव्वाली प्रस्तुत किया। मेहमान कलाकार महुवा टीवी राम आशीष बागी द्वारा कजरी बदरिया कारी के भिजे मोरी साड़ी एक से एक कजरी गीत प्रस्तुत किया। लखनऊ से आये उपेन्द्र राय ने हरे रामा कारी बदरिया छाई चुहूंके जीव मुरझाई रे रामा की प्रस्तुति दी। इसके अलावा वाराणसी से आये विजय यादव ने भी अपनी भोले शंकर की कजरी से वाह वाही लूटी। कार्यक्रम का संचालन वैभव वर्मा ने किया
इस अवसर पर प्रबन्धक अशोक श्रीवास्तव, संगीत निर्देशक अजीत पांडेय, विनीत सिंह रिशू, उपेन्द्र प्रजापति, चन्द्रकेश, आशीष, सचिन, अजय मिश्र, राजेश मिश्रा आदि लोग रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment