.

सावन के अंतिम दिन हवन व भंडारे के साथ शिव महापुराण कथा का हुआ समापन

शिव भक्तों में प्रसाद स्वरूप टी शर्ट का वितरण एसपी ग्रामीण एन पी सिंह ने किया आजमगढ़ : सावन मास के अंतिम दिन शहर के सिधारी स्थित श्री गौरीशंकर मंदिर सिधारी पर चल रहे श्री शिव महापुराण कथा का समापन हवन पूजन के साथ रविवार को किया गया। 28 जुलाई से प्रारंभ शिव महापुराण कथा के आखिरी दिन रविवार को विधिवत हवन पूजन किया गया। इसके बाद शिव भक्तों को भोले बाबा के प्रसाद स्वरूप टी शर्ट का वितरण एसपी ग्रामीण एन्रपी सिंह ने किया । इसमें हजारों लोगों को टी-शर्ट व प्रसाद का वितरण किया गया। भंडारे में दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। एनपी ¨सह ने कहा कि सावन मास एक बहुत ही पवित्र मास होता है। इसमें भगवान शिव साक्षात पृथ्वी पर रहते हैं और अपने भक्तों के कष्टों को हरते हैं। बाबू पुच्चा सिंह रेड़ा ने कहा कि मंदिर की तरफ से हमेशा लोगों की सेवा में काम किया जाता रहेगा। एक सितंबर को मंदिर की तरफ से एक गरीब दलित कन्या का विवाह भी होगा। साथ ही तीन सितंबर को जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना के बाद हाड़ी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment