आजमगढ़ : रक्षाबंधन के पावन पर्व की धूम पिछले 02 दिनों से पूरे जनपद में मची हुई है। एक तरफ जहाँ 02 दिनों से राखी की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ लगी रहीं वहीँ शनिवार दोपहर बाद से ही मिठाई की दुकानों पर पड़े। रविवार को पूरी तैयारी के साथ सभी बहनों ने अपने-अपने भाइयों की आरती उतारी और रक्षा सूत्र बांधकर उनका मुंह मीठा किया। दूसरी तरफ भाइयों ने भी अपनी हैसियत के अनुसार बहनों को दान दिया। त्यौहार को लेकर चौतरफा उत्साह का माहौल दिख रहा । तमाम मुस्लिम परिवारों में भी भाई बहन के पेम का प्रतीक पर्व मनाया गया, खासकर बच्चे राखी बंधवाकर खिलखिलाते नजर आए। सोशल मीडिया पर भी राखी की बधाइयों का सिलसिला देर रात से शुरू हुआ तो दिनभर चलता रहा। हर कोई रक्षाबंधन की शुभकामनाएं पहुंचा रहा है। तमाम महिलाओं के भाई बाहर हैं ऐसे में उन लोगों ने रजिस्ट्री और कूरियर सर्विस का सहारा लिया और राखी पहुंचाई। रक्षाबंधन को लेकर रेलवे व रोडवेज पर दिनभर मारामारी की स्थिति रही। बहनों की रोडवेज यात्रा निशुल्क थी। इसलिए रोडवेज बसों की तरफ ज्यादा रूझान लोगों का रहा। हर क्षेत्र से आने वाली बसों पर महिलाओं की भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। तमाम महिलाओं रोडवेज द्वारा बस यात्रा निशुल्क किए जाने पर योगी सरकार की सराहना कर रही है। कुछ बहनें जो सरकारी बस नहीं पाईं वह अपने निजी संसाधनों से अपने भाइयों के घर रवाना हो गई। भाइयों ने राखी बांधने के बाद अपने हैसियत के अनुसार बहनों को गिफ्ट दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment