मुबारकपुर: आजमगढ़ : आजमगढ़ शहर से सटी मुबारकपुर थाना की बनकट पुलिस चौकी के पास जैगहा मार्ग में स्थित शराब ठेके के पास सोमवार की सुबह एक युवक का शव लहूलुहान हालत में मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक के सिर पर गंभीर चोट थी,उसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। मौके पर पंहुचे भाई द्वारा हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की गयी है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के आसिफगंज निवासी 30 वर्षीय रियाज पुत्र स्व. इलियास रविवार को अपने एक रिश्तेदार के साथ कहीं निकला था और देर रात तक घर नही पंहुचा । सोमवार को परिजनों को उसका शव मिलने की सूचना मिली। मृतक देा भाई में छोटा था , उसके माता पिता की मौत पहले ही चुकी है और उसका विवाह अक्तूबर 2017 में ही हुआ था। शादी के एक माह बाद ही पत्नी से विवाद हो गया था तो वो अलग रहने लगी थी । शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि, सीओ अशोक यादव, थाना प्रभारी ने मौके पर जांच की। पुलिस पारिवारिक विवाद के एंगल से भी जांच कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment