.

.

.

.
.

अंजान शहीद:: कारगिल की कहानी बयां कर भावुक हुए परमवीर योगेंद्र,शहीद परिवार सम्मानित हुए


किसान परेशान हालत के बाद भी अपने बच्चों को देश प्रेम की शिक्षा देता है - मेजर योगेंद्र सिंह यादव 
जब रामसमुझ जैसे जवान देश की रक्षा में रहेंगे भारत माता का कुछ नहीं बिगड़ेगा -बलराम यादव,पूर्व मंत्री 
सगड़ी/आजमगढ:: सगड़ी तहसील क्षेत्र के नत्थूपुर अंजान शहीद में गुरुवार को कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की 18 वीं श्रद्धांजलि सभा एव मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कारगिल हीरो परमवीर चक्र विजेता हवलदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तो भारी बारिश के बाद भी हजारो की संख्या में लोग अडिग हो उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चो ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की मोहक प्रस्तुतियां दी। वही भोजपुरी फिल्मी स्टार गायक पवन सिंह ने कई अनेक देशभक्ति गीतों से समा बांध दिया। इस दौरान उमड़ी भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महराजगंज,जीयनपुर,बिलरियागंज,रौनापार थानों को पुलिस मौजूद रही। समस्त अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया एवम कई जिलों से आए 25 शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया। पुष्प माला पहनाकर मुख्य अतिथि एव अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि मैं एक किसान का बेटा हूं और किसान का बेटा होते हुए किताबों में कहानियां पढ़कर हमने सेना में जाने का दृढ़ निश्चय किया। 16 साल की उम्र में सेना में भर्ती हुए और ढाई साल बाद ही कारगिल युद्ध लड़ने का सुनहरा अवसर मिल गया। जहां उन्होंने पाकिस्तान सेना के छक्के छुड़ाते हुए लड़ाई लड़ी और 19 वर्ष की उम्र में भारत सरकार द्वारा इन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया जिसकी दास्तां सुनाते हुए वह भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि किसान खुद भूखा सोता है पर पूरे देश की चिंता कर अपने खेत के एक एक कण में अनाज उपजा कर पूरे देश की चिंता करते हुए देशवासियों को कभी भूखा नहीं सोने देता है । किसान परेशान हालत के बाद भी अपने बच्चों को देश प्रेम की शिक्षा देता है जो जज्बा किसान में है वही किसान की संतानों में है। वर्तमान में किसानों के बेटे सेना में जज्बा दिखा रहे हैं। यही नहीं उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना सामने से कभी वार नहीं कर सकती हमेशा पीछे से ही वार करती है और भारतीय सैनिकों मैं जो जज्बा है वह पूरे विश्व की किसी सेना के जवानों में नहीं है। हम 10 ही सैनिक दुश्मनों की 100 सैनिकों पर भारी पड़ते हैं जो हमारा जज्बा और अपने देश की मिट्टी से जो हमें सीख मिलती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कहा कि आजमगढ़ जनपद का नाम जब तक रामसमुझ यादव जैसे शहीद परिवार के लोग रहेंगे तब तक स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा । उन्होंने जिस त्याग व बलिदान से देश प्रेम का जज्बा दिखाया साथ ही आजमगढ़ के कई शहीदों ने अपने प्राण देश के लिए न्योछावर किए हैं। जब तक रामसमुझ जैसे जवान देश की रक्षा में लगे रहेंगे भारत माता की कोई कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता। इस अवसर पर भोजपुरी अभि नेता व गायक पवन सिंह ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति एवं भोजपुरी गीत से सभी को देश प्रेम की भावना से सराबोर कर दिया। संचालन प्रदीप तिवारी एवं अध्यक्षता कारगिल शहीद रामसमुझ यादव के पिता राजनाथ यादव ने की।अन्य लोगों में बलराम यादव,शंकर यादव,राम सकल सिंह, डा.अनूप सिंह यादव, ,राकेश यादव गुड्डू विधान परिषद सदस्य,प्रमोद यादव,अमेरिका से आये अलमेजिन हाल कैलिफोर्निया,मनोज कुमार गीतकार,पंकज यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव,तीरथ यादव, रामवृक्ष यादव ,सीताराम यादव,नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव,पारसनाथ सोनकर, नंदलाल यादव पूर्व कैप्टन आदि मौजूद रहे और शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment