.

.

.

.
.

राम मंदिर,370 और 35 ए को लेकर सरकार की मंशा पर विहिप को शक नहीं-अंबरीश,संगठन मंत्री

आजमगढ़। रामजन्म भूमि, 370 और 35 ए को लेकर सरकार की मंशा पर अभी विहिप को कोई शक नहीं है। अभी हमें भरोसा है कि सरकार इन मुद्दों पर काम कर रही है। उक्त बातें विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री अंबरीश ने गुरुवार को कोलघाट स्थित अशोक अग्रवाल के आवास पर मीडिया से रूबरू होते हुए कही। वे विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आये हुए है।
उन्होंने कहा कि विहिप एक निशान, एक विधान और एक प्रधान की पक्षधर है। हमारी सोच है कि पूरे देश में एक कानून लागू हो। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त से पांच सितंबर तक विहिप स्थापना दिवस समारोह मना रहा है। इसके तहत विविध कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इस समारोह के माध्यम से संगठन को विस्तार देने की योजना बनी हुई है। उन्होंने कहा कि रामजन्म भूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए विहिप कृतसंकल्पित है। एससी/एसटी एक्ट पर उन्होंने कहा कि यह हिन्दू समाज के विभाजन का प्रयास है। यह राजनैतिक दलों द्वारा हिन्दू समाज को बांटने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय तीन तलाक, करूणानीति की अत्येष्ठी, दही हांडी आदि विषयों पर जिस प्रकार से सक्रिय दिखा, वैसी ही सक्रियता राम जन्म भूमि, 35 ए जैसे मामलों में क्यो नहीं दिखा रहा है। हम सर्वोच्च न्यायालय ने इन विषयों पर भी ऐसी ही सक्रियता की आपेक्षा रखते है। प्रेसवार्ता के दौरान रामकृष्ण मिश्र, राधा मोहन गोयल, दीना सिंह, गौरव रघुवंशी, आशुतोष पांडेय, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment