फुलपुर/आजमगढ़। फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद शबाना आजमी और उनके भाई फिल्म सिने फोटोग्राफर बाबा आजमी,मिजवां सोसाइटी की सचिव नम्रता गोयल पैतृक गांव फूलपुर तहसील क्षेत्र के मेजवां में गुरूवार की शाम पहुचे। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें फूल मालाओ से लाद दिया। स्वागत के दौरान उनकी आरती उतारी गई। फतेह मंजिल में प्रवेश करते समय ग्रामीणों ने कैफी आजमी अमर रहे के जमकर नारे लगाए। शबाना आजमी मुम्बई से जेट एयर हवाई जहाज से बावतपुर के लालबहादुर शास्त्री हवाई हड्डा पहुंची वहाँ पर भी लोगो ने बुके देकर उनका स्वागत किया।इसके बाद वे सड़क मार्ग से काफिले के साथ अपने पैतृक गांव पहंची। फतेह मंजिल पर काफी देर से लोग उनकी प्रतीक्षा में बैठे हुए थे। शबाना ने अपने पिता कैफी आजमी के मूर्ति पर मार्ल्यापण किया और ग्रामीणों से मुखातिब हुई।
Blogger Comment
Facebook Comment