भाजपा सरकार में अपनी हिफाजत स्वयं करनी होगी-अखिलेश यादव, सपा नेता आजमगढ़। देवरिया व मुजफ्फरपुर कांड के विरोध में मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र के सपा कार्यकर्ताओ ने पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व मे सठियांव बाजार में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान सपाई बेटी पढ़ाओ के साथ भाजपा को संदेश दिया कि पढ़ाओ बढ़ाओ का नारा न देकर बेटी बचाओ पर ध्यान दे। सपाई अपने हाथ मे बैनर पोस्टर लेकर अमानवीय घटना की जांच कराने व दोषियो के विरूद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे। वही पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनता का ध्यान इधर उधर न बहकाओ का नारा देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अपनी हिफाजत स्वयं करनी होगी ।श्री यादव ने कहा कि वर्ष 2017 में संरक्षण गृह को बंद करने का निर्देश था। श्री यादव ने आरोप लगाया कि संचालक का भाजपा नेताओ के साथ सम्पर्क होने के कारण अधिकारियो की मिलीभगत से संरक्षण गृह की आड़ में देह व्यापार का कारोबार चल रहा था। भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल साबित हो रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेंद्र,सोनू यादव,ज्याउल्लाह अंसारी महाप्रधान, बहादुर यादव,रामकरन संग्रामपुरी,विनय सठियांवनवी,मोर्करम मलिक,विजयपाल यादव,सोयब प्रधान,देवनाथ यादव प्रधान,सुरेश यादव,चंदन यादव, सपा युवा नेता असमर खान,शो•ानाथ यादव,राधेश्याम भारती, रामचरन मास्टर, सूर्यभान यादव आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment