आजमगढ़। अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल गोंड ने कहा कि देश और दुनिया के कई देशों मेंं आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। इस वर्ष 24वां विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्रसंघ ने दुनिया भर के आदिवासी समाज मानवाधिकारों के संरक्षण के लिये प्रस्ताव पारित किया था। 29 वर्षो के बाद भी आदिवासी समुदाय मुख्य धारा में सम्मिलित नही हो सका है। हमें 10 प्रतिशत जनता का नही बलिक देश की पूरी जनता का विकास चाहिए। महिला मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार से आग्रह किया कि आदिवासी समाज के लोगें को सरकार से मिले वाली सभी सुविधाओं को महिलाएं, पुरूष एवं बच्चें, बच्ची एवं आदिवासी समाज के सभी लोगों को उनका अधिकार दिया जाय। इसी पर गुरूवार को विश्व आदिवासी दिवस को त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। सदर तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार गोंड ने कहा कि आदिवासी समुदाय के लोगां का सरकार केवल शोषण कर रही है। अशोक ने बताया कि आदिवासी समाज को सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं से वंचित रह जाते है। जिलाध्यक्ष दिपू खरवार ने कहा कि खेद का विषय है कि प्रदेश सरकार शासनादेशों के बावजूद भी आजमगढ़ का जिला प्रशासन गोंड एवं खरवार समाज के लोगों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने में अपनी मनमानी एवं अनावश्यक आदेशबाजी कर रहा है जिसमें समाज की नयी पीढ़ी का खास कर अहित हो रहा है। इस मौके पर देवेन्द्र कुमार गोंड, रविन्द्र गोंड,अमरदीप खरवार,अशोक गोंड,सुरेन्द्र गोंड,प्रकाश गोंड,सूर्यमुखी गोंड,श्रीप्रसाद गोंड,अर्जुन गोंड,संतोष गोंड,दिपू खरवार,शैलेश गोंड,फिरतू गोंड,आशु खरवार,अरविन्द गोंड,राहुल गोंड,विनय खरवार,संजीव खरवार, चुन्नूलाल खरवार, आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment