.

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल:: बच्चों ने घरेलू निष्प्रयोज्य वस्तुओं से बनायी राखी,लगायी प्रदर्शनी

बच्चों द्वारा निर्मित रक्षा सूत्र में उनकी प्रतिभ व कल्पना शीलता का प्रमाण मिलता है

आजमगढ़। भाई बहन के पवित्र रिश्तों को मजबूत बनाने वाले रक्षा बन्धन त्यौहार को लेकर नगर केएलवल स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में घरेलू निष्प्रयोज्य वस्तुओं का प्रयोग कर विद्यार्थियों ने राखी का निर्माण किया और उनकी प्रदर्शनी लगायी। प्रदर्शनी का मूल्यांकन करते हुए निर्णायक मण्डल ने रंग बिरंगी आकर्षक रक्षा सूत्रों का अवलोकन कर नेहरू हाउस को प्रथम, आजाद हाउस को द्वितीय बोस हाउस को तृतीय एवं गांधी हाउस के विद्यार्थियों के प्रदर्शन को चौथा स्थान दिया। विद्यालय के प्रबन्धक प्रशान्त चन्द्रा ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहाकि बच्चों द्वारा निर्मित रक्षा सूत्र में उनकी प्रतिभ व कल्पना शीलता का प्रमाण मिलता है। कार्यक्रम में अग्रसेन महिला महाविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. वन्दना द्विवेदी, डीएवी कालेज की राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. शिल्पा त्रिपाठी सेंट जेवियर्स हाईस्कूल के प्रबन्धक प्रशान्त चन्द्र सहित अनिरूद्व जायसवाल, नीलेश श्रीवास्तव, अंजली मिश्रा, तरणी श्रीवास्तव, धीरेन्द्र भारद्वाज आदि विद्यालय प्रबन्धतंत्र के लोग व शिक्षक शिक्षिकायें व विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में प्रबन्धक प्रशान्त चन्द्रा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके प्रति आभार ज्ञापित किया।





Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment