.

देवगांव ::महिलाएं जागरुक होकर सरकार की सुरक्षा योजनाओं का लें लाभ -हिना देसाई

लालगंज/आजमगढ़। देवगांव में शुक्रवार को एक निजी महाविद्यालय पर महिला जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं को जागरुक करने तथा समाज में हो रहे उत्पीड़न से बचाव हेतु विधिक जानकारी दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ महिला समाज सेविका व निदेशक सरस्वती पुस्तकालय जोकहरा आजमगढ़ हिना देसाई ने कहा समाज में महिलाओं की तुलना पुरुषों से की तो जाती है किंतु कई ऐसे अवसरों पर उनको शोषित होना पड़ता है। इसके लिए आवश्यक है कि महिलाएं स्वयं जागरुक होकर सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं के अंतर्गत लाभ उठा कर दोषियों के विरुद्ध अपनी आवाज को बुलंद करें। जिससे उन्हें न्याय मिल सके। क्षेत्राधिकारी लालगंज सच्चिदानंद ने कहा पर यदि कहीं भी अत्याचार की घटना होती है तो वह अविलम्ब 1090 पर तथा डायल 100 पर शिकायत करें। कोतवाल देवगांव विजय प्रताप सिंह ने कहा यदि कोई अभद्र टिप्पणी या छेड़छाड़ करता है तो पुलिस को सूचना देने के साथ उसकी पहचान वाहन व चेहरे के माध्यम से अवश्य कर लें ताकि पुलिस के पहुंचने पर वह व्यक्ति यदि मौके पर नहीं मिलता तो उसकी गिरफ्तारी में आसानी हो सके। इस अवसर पर मधु पनिका प्रभारी महिला थाना व एसआई एलबी यादव,पल्हना चौकी इंचार्ज सुनील सरोज तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment