आज़मगढ़ 25 अगस्त 2018-- पोषण/सुपोषण स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ रैन बसेरा मण्डलीय जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सुपोषण स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन, डायरिया एवं वेक्टर जनित बीमारियों से संबंधित आंख की जांच, आईसीडीएस विभाग द्वारा किशोरी, बालिकाओं के स्वच्छता एवं पोषण से संबंधित आयरन एवं अन्य टैबलेट का वितरण, कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की पहचान, पुष्टाहार से तैयार विभिन्न व्यंजन तथा पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत खुले में शौचमुक्त संबंधित स्टाल लगाये गये थे। उक्त स्टालों का जिलाधिकारी द्वारा एक-एक कर निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भरायी की गयी तथा बच्चों को अन्न प्राशन कराकर खीर भी खिलायी गयी साथ ही बच्चों को झुनझुना भी दिया गया। इसी के साथ-साथ बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं को कुपोषण मुक्त, स्वस्थ और मजबूत करने हेतु शपथ पत्र भी दिलायी गयी। जन समूह संस्थान द्वारा आईसीडीएस विभाग की तरफ से उपस्थित लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कुपोषण के प्रति जागरूक किया गया तथा पंचायती राज विभाग की तरफ से भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खुले में शौचमुक्त हेतु जागरूक किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य पोषण मेला एक साथ 493 एएनएम सब सेन्टर/सीएससी पर चलाया जा रहा है, जिसकी देख-रेख हेतु नोडल अधिकारी भी नामित किया गया है। उन्होने कहा कि इस सुपोषण स्वास्थ्य मेले से बच्चे/गर्भवती महिलायें जो कुपोषण/एनीमिया से ग्रसित हैं उन्हें इस मेले से लाभ मिलेगा, तथा उन्हें आयरन/फोलिक एसीड की गोली भी वितरित किया गया। उन्होने माताओं एवं बहनों से कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। जिलाधिकारी ने माताओं एवं बहनों से कहा कि बच्चे के जन्म के एक घण्टे के अन्दर स्तनपान करायें जिससे बच्चे के अन्दर प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे। जो बच्चा अपनी माता का स्तनपान करता है वो बच्चा मजबूत रहता है, उसे कोई बीमारी नही होती है। उन्होने कहा कि एनीमिया की रोकथाम के लिए साप्ताहिक आयरन की एक गोली खायें तथा 06 माह पर कृमि नाशक की गोलियां खायें। स्वच्छता और सफाई हेतु खाने से पहले और शौच के बाद साबून से हाथ धोयें, तथा हमेशा शौचालय का प्रयोग करें। इसी के साथ-साथ शौचालय के प्रति जागरूकता के लिए जिलाधिकारी ने कहा कि खुले में शौच न करें, खुले में शौच करने की परम्परा को खत्म करें, तथा अपने स्वास्थ्य, सुरक्षा, इज्जत, मर्यादा को ध्यान में रखते हुए शौचालय बनवायें तथा लोगों को जागरूक करें। उन्होने कहा कि खुले में शौच करना ही सभी बीमारियों की जड़ है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 रविन्द्र कुमार, डिप्टी सीएमओ डाॅ0 संजय, डाॅ0 वाईके राय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 बीके अग्रवाल, डीपीओ (आईसीडीएस) इफ्तेखार अहमद आदि संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment