सगड़ी:आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के ब्रह्म स्थान मंदिर पर सोमवार को हरेंद्र यादव पुत्र दंगल यादव निवासी ग्राम दुल्लापुर थाना कंधरापुर अपनी माता इंद्रावती देवी को मंदिर पर दर्शन व पूजा पाठ करने आए थे। दर्शन के दौरान ही बगल में खड़ी तीन महिलाओं ने उनके गले की सोने की चेन उड़ा दिया। पीड़िता की सतर्कता और जानकारी होने पर चोरी करने वाले महिलाएं पकड़ी गई। मंदिर के लोगों ने लोगों ने तीनों महिलाओं माधुरी देवी पत्नी राकेश ,शीला देवी पत्नी गब्बर, कुलमती पत्नी परशुराम, निवासिनी बड़हलगंज गोरखपुर को रौनापार पुलिस के हवाले कर दिया। रौनापार एसओ गिरिजेश रघुवंशी ने तीनों महिलाओं के खिलाफ चोरी का मुकदमा लिखकर चालान कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment