.

भाकपा ने सरकार की नीतियों के विरोध में रिक्शा स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया

आजमगढ़ : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में रिक्शा स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलामंत्री श्रीकांत सिंह ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी एवं योगी सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। पूरे देश एवं प्रदेश में जंगल राज कायम हो गया है। किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान मजदूर विरोधी है। सरकार स्वामीनाथन आयोग की संस्तुतियों को पूर्णत: लागू करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। भाकपा के वरिष्ठ नेता रामहर्ष यादव ने कहा कि सरकार सांप्रदायिकता को फैलाने में जी जान से जुटी है। ताकि 2019 का चुनाव सांप्रदायिकता के आधार पर वोटों का ध्रुवीकरण करके जीत हासिल कर सके। इसके लिए देश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ों अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, उत्पीड़न एवं पीट-पीट कर मार डालने की घटनाएं बढ़ती जा रही है, जिस पर सरकार चुप्पी साधे हुए है। धरने की अध्यक्षता रामबचन यादव व संचालन महेंद्र राम ने किया। इस अवसर पर सुरेंद्र यादव, योगेंद्र सिंह , रामनेत, जियालाल, रामचंदर पटेल, रामसूरत यादव, गुलाब मौर्य, शत्रुघन, मंगल देव, रमेश, नरसिंह , कमला राय, लालचंद यादव, रामकेवल, विजय बहादुर व शम्भूनाथ चौरसिया सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment