.

घाघरा नदी के जलस्तर में घटाव,कटान में तेजी से लोग दहशत में

सगड़ी: आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तरी छोर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार घटाव जारी है जिससे घाघरा नदी का कटान तेज कर दिया है। घाघरा नदी के कटान तेज करने से देवारावासी भयभीत है। कई किसान भूमि हीन होने के कगार पर पहुंच गए हैं तो वहीं कई लोगों का आशियाना नदी की धरा काट चुकी है। देवारा खास राजा के मुराली का पूरा व त्रिलोकी के पूरा में आबादी के साथ-साथ खेती की जमीन घाघरा नदी काट रही है त्रिलोकी के पूरा के मुंशी,रामरक्षा,रामनिवास,बालचंद,आदि लोगों के मकान नदी के मुहाने पर आ गए हैं घाघरा नदी अपने तटवर्ती गांव देवरा अचल नगर,देवारा रामशरण दुबे,देवारा गरीब दुबे,देवारा करता राम दुबे,देवारा भिकक्षुक दास, देवारा आंचल सिंह, आदि एक दर्जन गांव में नदी खेती योग्य जमीन काट रही है। अब तक सैकड़ों बीघा जमीन घाघरा नदी कई दर्जन किसानों का काट चुकी है। वही महाराजगंज ब्लॉक के आराजी सेमरी गांव में खेती योग्य जमीन के साथ-साथ आबादी की जमीन घाघरा नदी काट रही है साथ ही प्राथमिक विद्यालय आराजी सेमरी की बाउंड्री कि दिवार व जमीन कट रही है। संपर्क मार्ग अभी अभी डूबे हुए हैं, अब तक कुल 5 सरकारी नावे लगाई गई हैं। डिघिया नाले पर घाघरा नदी लाल निशान से 41 सेंटीमीटर ऊपर और बदरहुआ नाले पर 0 2 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है,24 घंटे में घाघरा नदी का जलस्तर बदरहुआ नाले पर 20 सेंटीमीटर और डिघिया नाले पर 23 सेंटीमीटर घटाव पर है। घाघरा नदी का जलस्तर बदरहुआ नाले पर 12 अगस्त को शाम 71. 90 मीटर पर 13 अगस्त को शाम 71.70 मीटर पर और डिघिया नाले पर 71.04 से 70.81 मीटर हो गया, 24 घंटे में बदरहुआ नाले 20 सेन्टी मीटर व डिघिया पर 23 सेंटीमीटर घटाव पर है । बदरहुआ नाले का न्यूनतम गेज 70 .28 मीटर पर है । बदरहुआ का खतरा बिंदु 17.68 मीटर है तो वही बदरहुआ का अधिकतम जल स्तर सन 1998 में 72.98 मीटर है।डिघिया नाले पर घाघरा का न्यूनतम जल स्तर 68.90 और खतरा बिंदु 70 .40 मीटर है और अधिकतम जलस्तर 72 .10 मीटर है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment