.

अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने भंवरनाथ मंदिर में शिव भक्तों को किया अभिषेक हेतु दुग्ध वितरण

आजमगढ़। सावन के तीसरे सोमवार को बाबा भवरनाथ का दुग्धाभिषेक किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद आर्यमगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी श्रद्वालुओं में दुग्ध वितरण किया गया। जहा श्रद्वालुओं ने बाबा भंवरनाथ का दुग्धाभिषेक कर मंगल कामना किया । जिलाध्यक्ष शिवमोहन पाण्डेय के नेतृत्व में परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता भोर में ही बाबा भंवरनाथ मंदिर पहुँच गये। सैकड़ों लीटर दूध का वितरण कर कार्यकर्ताओं ने हर हर महादेव का जय घोष किया जिससे पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। जिलाध्यक्ष शिव मोहन पाण्डेय ने कहाकि धर्म के रास्ते पर चलत हुए सुख एवं समृद्वशाली भारत का निर्माण करना है परिषद का मुख्य उद्देश्य है कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो इसी को दृष्टिगत रखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद समय समय इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। उन्होंने सभी राम भक्तों से एक जुट होकर परिषद को मजबूत करने का आहवाहन किया है। इस दौरान रणन्जय, रूपेश, राजमन, राजेश आदि अनेक उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment