बिंद्रा बाजार आजमगढ़ :: मोहम्मदपुर विकासखंड के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस एक दिन पूर्व 14 अगस्त को अंबिका सेवा संस्थान के नेतृत्व में 12सौ बच्चों को तिरंगा झंडा वितरित किया गया। सर्वप्रथम संस्था के सदस्यों ने गौरी गांव के प्राथमिक विद्यालय से झंडा वितरण का कार्यक्रम शुरू किया इसके बाद बिंद्रा बाजार स्थित प्राथमिक इंग्लिश मीडियम स्कूल, कस्तूरबा गांधी व जूनियर हाई स्कूल के बच्चों को झंडा वितरित किया गया। इसी क्रम में रसूलपुर, शिवराजपुर, दयालपुर, रामपुर, रजमो के प्राथमिक और जूनियर के बच्चों को झंडा दिया गया। इसी क्रम में बीएम चिल्ड्रन एकेडमी बिंद्रा बाजार और रामकेश इंटर कॉलेज रामपुर के बच्चों को भी झंडा दिया गया। मौके पर संस्था के अभिषेक उपाध्याय, शैलेंद्र मोदनवाल, रविंद्र बहादुर, दिनेश प्रजापति, मोनू मद्धेशिया, संतोष शर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, राकेश सरोज, मास्टर नागेन्द्र, नेम सिंह, मुकेश सेठ शिवम ठठेरा समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वही झंडा पाकर बच्चों के चेहरे पर अलग मुस्कान नजर आ रही थी। इसके अलावा संस्था के सदस्यों ने भारत माता के जयकारों के साथ बच्चों ने भी जमकर भारत माता की जय बोला। वही प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने इस कार्य की सराहना किया साथ ही अंबिका सेवा संस्थान के नेतृत्व में समय-समय पर चलाए जाने वाले कार्यक्रमों से समाज को जगाने के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक राजेंद्र मिश्रा ,घनश्याम उपाध्याय, चंद्रधारी सरोज, चंद्रकला यादव, विनय शंकर मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, राजेंद्र यादव, धर्मेंद्र मोदनवाल, जालंधर यादव, समेत सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने संस्था के पूर्व में किए गए कार्यों की बखान करते हुए संस्था के अध्यक्ष रूप नारायण उपाध्याय को बधाई दिया। साथ ही हर समय ऐसे सामाजिक कार्यों में हर समय सहयोग रहने की लिए भी भी कहा।
Blogger Comment
Facebook Comment