आजमगढ़। आगामी सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 05 अगस्त को पल्स पोलियो बूथ पर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र कुमार ने पल्स पोलिया जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली जिला महिला अस्पताल से शुरू होकर तकिया, मुकेरीगंज, हर्रा की चुंगी होते हुए जिला अस्पताल में पहुंचकर गोष्ठी के रूप में परिवर्तित हो गयी। इस अवसर पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि एक भी बच्चा छूटा तो सुरक्षा चक्र टूटा तथा इसी के साथ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 संजय, यूनीसेफ के प्रवेश मिश्रा तथा वीसीसीएम के पूनम शुक्ला द्वारा गोष्ठी को सम्बोधित किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment