.

एसटीएफ ने मुठभेड़ में हत्याएं करने आये कुख्यात राजन पासी समेत 03 को दबोचा


आजमगढ़ :: गोरखपुर और वाराणसी एसटीएफ की संयुक्त टीम ने शनिवार की रात आजमगढ़ रोडवेज बस स्टेशन के पीछे से कई आपराधिक वारदातों के अभियुक्त शूटर राजन पासी सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अनुसार ये गिरोह आजमगढ़ के गंभीरपुर में अवनीश राय और नीरज यादव की हत्या की योजना बनाकर लूट करने आया था। पुलिस ने इनके पास से असलहे और चार पहिया व 2 पहिया वाहन बरामद किये है। एसटीएफ ने बताया की काफी दिनों से इनकी गतिविधियों की सूचनाएँ प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 ने विभिन्न इकाईयो / टीमों को अभिसूचना संकलन पर लगाया था। जिसके अनुपालन मे एस आनन्द, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व विनोद कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक की निगरानी में एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर एवं वाराणसी जानकारियां एकत्र करने में लगी थी। इस दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि जनपद आज़मगढ., मऊ व गाजीपुर में कुख्यात अपराधी राजन पासी अपने साथियों के साथ हत्या एवं लूट करने की फिराक में है।
इस सूचना पर निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 गोरखपुर एवं वाराणसी की टीम द्वारा जनपद आजमगढ़ पहुॅच कर प्राप्त सूचना पर काम शुरू किया गया तो शनिवार की शाम को समय लगभग 04.00 बजे मुखबिर ने आकर सूचना दिया कि कुख्यात अपराधी राजन पासी अपने दो साथियों के साथ रोडवेज बस स्टेशन के के पीछे बन्धे पर खडा है, यदि शीघ्रता किया जो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर कुछ दूर जाने पर बंधे पर खडी दो मोटरसाइकिल एवं एक पिकअप गाड़ी के पास तीन व्यक्ति खडे दिखायी दिये, जिन्हें टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो बदमाशों द्वारा गाली देते हुये पिस्टल से पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया, जिसमें टीम कर्मी बाल-बाल बचे और पुलिस टीम द्वारा अपने सूझ-बूझ एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुये आवश्यक बल का प्रयोग कर उपरोक्त तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त राजन पासी ने पूछताछ पर बताया कि जनपद आजमगढ़ के थाना गंभीरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अछीछीपुर निवासी अरूण कुमार राय व इसके भाई संजय राय द्वारा अपने गांव के रहने वाले अवनीश राय और नीरज यादव की हत्या के लिये इन्हें सुपारी दी गयी थी। अरूण राय ने हमलोगों को उपरोक्त हत्या करने के लिये लगभग 10 दिन पहले मुंबई से भेजा था। हम लोग मुंबई में अरूण राय के पास ही रह रहे थे। योजना के अनुसार अवनीश राय की मुखबीरी अवनीश राय के घरेलू नौकर लाल साहब यादव उर्फ मुन्ना पुत्र ठाकुर प्रसाद यादव निवासी सोनवर थाना बक्सा जनपद जौनपुर द्वारा की जानी थी। इसमें सबसे पहले अवनीश राय की हत्या की जाती, जिसमें लाल साहब यादव उर्फ मुन्ना घरेलू नौकर अवनीश राय की पहचान कराता। इसके पश्चात् इन लोगों द्वारा अवनीश राय को पिकअप से कुचला जाता और इसे एक्सीडेण्ट का रूप दिया जाता और जरूरत पडने पर गोली भी मारी जाती। इसके बाद फिर नीरज यादव की हत्या की जाती, जिसके लिये आज हमलोग यहां इकठ्ठा हुये थे। उपरोक्त घटना किये जाने के पीछे का कारण बताया गया कि ग्राम अछीछी के ही अरूण राय का भाई संजय राय वर्तमान में ग्राम प्रधान है। संजय राय जब ग्राम प्रधानी का चुनाव लडा था, तब उस समय संजय राय के विरोध में अवनीश राय द्वारा अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाया गया था तभी से इन लोगों के बीच में रंजिश चल रही थी। नीरज यादव के द्वारा अरूण राय, संजय राय और आदर्श राय के विरूद्ध थाना गंभीरपुर आजमगढ़ में लूट का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों में राजन पासी पुत्र देवमुनि पास निवासी मलिकपुरा थाना भॉंवरकोल जनपद गाजीपुर, इन्द्रजीत सरोज उर्फ इनरू पुत्र लालमन निवासी हथिया थाना सिधारी जनपद आजमगढ, लालसाहब उर्फ मुन्न यादव पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी सोनवर थाना बक्सा जनपद जौनपुर है। इनके पास से एक अदद पिस्टल-9एमएम, एक अदद खोखा कारतूस 9एमएम , दो अदद जिन्दा कारतूस 9एमएम, एक अदद तमन्चा 315बोर , -दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ,-एक अदद महिन्द्रा पिकअप गाडी-यूपी-50एटी-4452, एक अदद बिना नंबर की सुपर स्पलेण्डर हीरो होण्डा मोटरसाइकिल, एक अदद पैशन प्रो मोटरसाइकिल नं0-जेएच-10डी-2287, तीन अदद मोबाइल फोन व कुल 1340/-रूपया नगद बरामद किया गया है।
राजन पासी के बारे में बताया गया कि वह श्याम बाबू पासी गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसका मुख्तार अंसारी और मुनीर गैंग के सदस्य तनजीम खान से भी संबंध है। एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या में मुनीर गैंग का नाम सामने आया था। राजन पासी मऊ के चिरैयाकोट के रामपुर बाजार में लूट में भी वांछित था। राजन पासी पर 12 केस दर्ज हैं। मऊ के चिरैयाकोट, आजमगढ़ के जहानागंज में पांच, आजमगढ़ के मेहनगर, आजमगढ़ के तरवां में दो, गाजीपुर के सादात, जहानगंज, देवरिया के बरहज, अंबेडकरनगर के हंसवर में केस हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment