मुहम्मदपुर : पंचायती राज प्रशिक्षण द्वारा ग्राम पंचायत के तीन सभापतियों को क्षमता के विकास हेतु दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण ब्लाक सभागार मुहम्मदपुर में शनिवार को एडीओ पंचायत मुहम्मदपुर भालचंद यादव की देखरेख में प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण कर्ता के रूप में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर से आए हुए प्रशिक्षक व रिटायर्ड एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार राय ने निर्माण कार्य समिति , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति तथा जल प्रबंधन समिति के सभापतियों के कार्य एवं दायित्व के साथ साथ त्रिस्तरीय पंचायत का गठन, आरक्षण व्यवस्था, ग्राम पंचायतों के सदस्यों की संख्या तथा विभिन्न समितियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। प्रशिक्षण में खंड विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता ने पंचायती राज व्यवस्था का इतिहास , 73वें संविधान संशोधन के परिपेक्ष में उत्तर प्रदेश में पंचायतों का स्वरूप ,पंचायतों और उनका गठन , पंचायतों की शक्तियां अधिकार एवं दायित्व तथा ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के विकास आदि की जानकारी दी । एडीओ पंचायत भालचंद यादव ने प्रशासनिक समितियों के स्तर तथा ग्राम पंचायतों में समितियों का महत्व एवं कार्य की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय सिंह ,पूनम ,सीमा आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment