मुहम्मदपुर : आजमगढ़ :: ब्लॉक मुहम्मदपुर के प्राथमिक विद्यालय आँवक में कार्यरत सहायक अध्यापिका श्रीमती नीलिमा भारती ने विद्यालय पर पड़ने वाले बच्चों के लिए 22 जोड़ी बेंच डेस्क की व्यवस्था अपने निजी खर्च से किया जो की क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने यह नेक कार्य अपने बेटे के 5 वें जन्मदिन पर किया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय आँवक को 22 जोङे ब्रेच व मेज विद्यालय को प्रदान किया। इस नेक कार्य के लिए नीलिमा को ग्राम प्रधान आवक के प्रतिनिधि जाहिद खान की तरफ से प्रशस्ति पत्र दिया गया । सहायक अध्यापिका ने बताया कि इसके पहले वह अपने घर से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कापी व पेंसिल की व्यवस्था करती थी , लेकिन इस बार वह अपने पिता की राय से उन्होंने यह शुभ कार्य किया। उन्होंने ग्राम प्रधान से विद्यालय की फील्ड की साफ सफाई का भी आग्रह किया,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा ऐसे समाज सेवा कार्यो के हम सब को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ रूप चंद राजेश कुमार ,संकुल प्रभारी आंवक ,सर्वेश कुमार, पार्वती ,रीता गौतम, लोरिक यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment