.

Video: ट्रक दुर्घटना के बाद आग से गैस सिलिंडरों में हुए धमाके,दहल उठा बरदह इलाका

देखें वीडियो: ट्रक पर लदे थे 400 एलपीजी सिलिंडर,एक एक कर फटने लगे , दो गंभीर झुलसे   




आजमगढ़ :: जौनपुर-आजमगढ़ हाइवे पर बरदह बाजार के निकट प्राइमरी स्कूल के पास शुक्रवार की देर रात गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में डीसीएम ट्रक की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। ट्रक में आग लगते ही सिलेंडरों में भी धमाके शुरू हो गए। कई सिलेंडर छिटककर आसपास के घरों पर गिरने लगे। इससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग घरों को छोड़कर भागने लगे। आला अधिकारियों ने तत्काल उस ओर जा रहे वाहनों को रोका और राहत बचाव कार्य शुरू किया। फायर ब्रिगेड की 06 गाड़ियों ने देर रात आग पर काबू पाया ।
अधिकारियों के अनुसार गैस सिलेंडर लेकर जौनपुर से एक ट्रक आजमगढ़ की ओर आ रहा था। बरदह प्राइमरी स्कूल के पास आजमगढ़ से जौनपुर जा रहे डीसीएम की अचानक सिलेंडर लदे ट्रक से टक्कर हो गई। भीषण टक्कर होते ही ट्रक में आग लग गई। इससे पहले कि कुछ किया जा सकता आग की लपटें सिलेंडर तक पहुंच गई और तेज धमाकों के साथ सिलेंडर भी फटने लगे। कई सिलेंडर जब आसपास के मकानों पर गिरने लगे तो लोग भाग खड़े हुए। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगीं। घटना में दोनों वाहनों के चालक और खलासी भी बुरी तरह झुलस गए हैं। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ लालगंज सचिदानन्द, इस्पेक्टर बरदह संजय कुमार सिंह समेत कई थानों की फोर्स फायर ब्रिगेड की टीम के साथ रवाना की गई। धमाकों का सिलीला कुछ कम होने के बाद  फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू करने की कोशिशें शुरू हुईं। बताया जा रहा है की ट्रक पर करीब 400 एलपीजी सिलेंडर लदे थे और दुसरे वाहन से टक्कर के बाद लगी आग ने एलपीजी सिलेंडरों को भी चपेट में ले लिया उसके बाद एक सैकड़ों धमाकों से पूरा इलाका दल उठा। भयानक आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक साफ नजर आ रही थीं। घटना से अनजान लोगों ने जब धमाकों की आवाज सुनी और आग की लपटों को देखा तो उनकी रूह कांप गई। हादसे की खबर पर मौके पर पंहुची पुलिस फाॅर्स ने आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर यातायात रोक दिया गया साथ ही आसपास के घरों को तत्काल खाली करा लिया। धमाकों की आवाज आसपास के दर्जन भर गांवों आइमा, जिवली, उदियावा, मनिहा, भुइली, भदौरा, बारी, बिठार तक सुनी गई। घंटे भर की मशक्कत के बाद रात करीब बारह बजे आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने नियंत्रण पाया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हादसा बरदह बाज़ार से लगभग पांच सौ मीटर दूर हुआ। आसपास इक्का दुक्का मकान ही थे। स्थानीय लोगों ने हादसे की खबर डायल 100 को दी। सूचना पर पहुंची डायल100 की टीम ने सबसे पहले आसपास के मकानों में रह रहे लोगों को वहां से बाहर निकाल उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजा। घटना में दोनों वाहनों के चालक और खलासी भी बुरी तरह झुलस गए हैं। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment