आजमगढ़:: मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के जनता इंटर कालेज के पास गुरूवार की सुबह ट्रक के धक्क से एक 16 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। वही परिजन ने कार्यवाई की मांग को लेकर थाने के समाने जाम कर दिया। पुलिस ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के सिहुका अबीरपुर गांव निवासनी मृतका संजना पुत्री उदय शंकर दुबे गुरूवार की सुबह क्षेत्र के जनता इंकर कालेज साइकिल से जा रही थी कि जैसे ही कालेज के पास पहुंची ही थी कि तभी पीछे से आ रही ट्रक ने धक्का मार दिया जिससें छात्रा गम्•ाीर रूप से घायल हो गई। लोगो ने आनन फानन में उसे उपचार के लिए सीएचसी ले गये जहां डाक्टर ने हालत गम्•ाीर देखते हुए हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया वाराणसी के एक अस्पताल में ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर थाने के सामने रख कर जाम कर दिया और कार्यवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने परिजन को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। वही पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। मृतका दो भाई दो बहनों में दूसरे नम्बर पर थी।परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment