सगड़ी/आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जीयनपुर थाने के एसआई ओमप्रकाश सिंह मय हमराह फोर्स बुधवार की शाम को क्षेत्र में सक्रिय थे कि मुखबीर ने सूचना दिया कि ग्राम हमीरपुर पुलिया से कोई व्यक्ति जो अपमिश्रित शराब नाजायज रखकर बेचने के लिए ग्राम उसुरकुढ़वा की तरफ जा रहा है। सूचना पर एसआई ओमप्रकाश सिंह मय हमराह फोर्स के मुखबीर के बताये स्थान पर पहुँचे, जहाँ पर 01 व्यक्ति हमीरपुर पुलिया पर मौजूद था पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया,लेकिन हमराही फोर्स द्वारा घेरकर उपरोक्त व्यक्ति को हमीरपुर पुलिया पर ही पकड़ लिया गया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया अभियुक्त सोनू पुत्र मोहन ग्राम उसुरकुढ़वा थाना महराजगंज का है। आरक्षी द्वारा तलाशी लिया गया तो कब्जे से क्रमश: 20 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब एक सफेद पीपे में बरामद हुआ व पूछने पर उसने बताया कि यह शराब मैं यूरिया आदि मिलाकर बेचता हूं।
Blogger Comment
Facebook Comment