आजमगढ़। करबा जब शौचालय के प्रयोगवा त तोहके छुए न पायी कौनो बीमरिया ये मितवा" . इस निवेदन के साथ स्वच्छता जनजागरूकता अभियान पखवारा के पांचवे दिन की शुरूआत हुई। जिला प्रशासन व सिविल सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना स्वच्छ भारत मिशन, बृक्षारोपण तथा नदियों की साफ सफाई आदि को कराये जाने के उद्देश्य से नगर में जनमानस को जागरूक करने के महाअभियान के तहत गुलामी का पूरा निकट आवास विकास कालोनी के पास कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक " परिवर्तन ' से लोगो को अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने की अपील की। खुले में शौच ना करने व गंदगी से फैल रही बीमारियो पीलिया, हैजा, कालरा,मलेरिया, मिर्गी जैसे रोगों के प्रति आगाह किया। जागरूकता अभियान के अंतर्गत अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गुलामी का पूरा,आवास विकास कॉलोनी में घर घर जाकर लोगो को गुलाब का फूल देकर गंदगी बाहर फेकने , प्लास्टिक का प्रयोग ना करने और खुले में शौच में ना करने के लिए लोगो को जागरूक किया गया। प्रभारी परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग आजमगढ़ दुर्गा दत्त शुक्ल ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में है स्वच्छ भारत अभियान। जब तक लोग जागरूक नही होंगे। गंदगी से हो रही बीमारियो के बारे में जानेंगे नही तब तक हम इस पर रोक नही लगा पाएंगे,इसलिये सबको अब जगाना है जनपद से गंदगी को दूर भगाना है।खुले शौच में पे रोक लगाना है। कार्यक्रम को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वी.के.अग्रवाल,सभासद मुखराम निषाद,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद वीरेंद्र श्रीवास्तव,ने संबोधित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment