.

माहुल: जागरूकता रैली निकाल बाँटे सैकड़ों बैग,विरोध में जलायी पालीथींन


माहुल/आजमगढ़। स्थानीय नगर पंचायत के समाजसेवी डा.अविनाश पाण्डेय के तत्वावधान में गुरूवार को नगर पंचायत माहुल में स्वच्छ भारत अभियान एवं पॉलिथीन मुक्त अभियान के तहत जनजागरण रैली एवं नि:शुल्क बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली जो रामलीला मैदान से रवाना होकर शुक्रबाजार ,सब्जी मंडी, शिवाजी चौक से होकर बैजनाथ पोखरे पर जा कर सम्पन्न हुई। इस दौरान रैली में शामिल युवाओं ने पालीथिन में समान ले जा रहे लोगों को कपड़े का बैग देते हुए पालीथिन को ना उपयोग करने की शपथ दिलायी और उसके उपयोग पर रोक लगाने के प्रति जागरूक करते हुए इसके खतरों से आगाह किया। साथ ही दुकानदारों को भी पालीथिन में सामान न देने का आग्रह किया। अंत में डा. अविनाश पाण्डेय ने बताया कि प्लास्टिक के इस्तेमाल से वातावरण तो दूषित होता हि है वहीं इससे गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक 200 वर्षों तक नष्ट नहीं होती। इसका सीधा असर वातावरण को दूषित करता है। इस मौके पर शशिकांत पाण्डेय,मुन्नु बाबा,अंशु जायसवाल,विष्णुकांत पाण्डेय,वृजेश गौड़, पिंटू गौड़,कृष्ण कुमार,शुभम पाण्डेय, सोनल पाडेंय,हरिकेश गुप्ता ब्रिजेश मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment