मऊ :: मऊ से लखनऊ के लिए नई ट्रेन का संचालन मंगलवार की दोपहर संचार व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के हाथों शुरू हो गया। नई ट्रेन फिलहाल सप्ताह में दो दिन चलेगी। मनोज सिन्हा ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ हीपूर्वोत्तर रेलवे के 60 स्टेशनों पर स्थापित वाई फाई सुविधा का भी लोकार्पण किया। रेलवे के रामलीला मैदान में आयोजित लोकार्पण और शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए मनोज सिन्हा ने कहा कि पूर्वांचल में रेल नेटवर्क को बेहतर करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। नई ट्रेन हर मंगलवार और गुरुवार को लखनऊ से चलेगी। मऊ से बुधवार और शुक्रवार को इसका संचालन होगा। ट्रेन में एसी-थर्ड का एक, स्लीपर के आठ, जनरल के तीन और एसएलआर के दो कोच यानी कुल 14 डिब्बे हैं। मऊ से जखनियां, औडि़हार, जौनपुर, सुल्तानपुर, फैजाबाद, बाराबंकी होते हुए लखनऊ पहुंचेगी और इसी रूट से वापस आएगी। नई ट्रेन मऊ के अलावा गाजीपुर, जौनपुर, मनोज सिन्हा ने इस ट्रेन को जल्ह ही सप्ताह में तीन दिन चलाने का आश्वासन दिया। नई ट्रेन का शुभारंभ करने के साथ मनोज सिन्हा ने मिशन-2019 का भी आगाज किया। मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल का खूब बखान किया और पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने टर्मिनल के काम में देरी के लिए माफियाराज को जिम्मेदार बताया। कहा कि माफियाओं को जिताकर विधानसभा भेजने से विकास कार्य प्रभावित होते हैं। इन माफियाओं के चलते ही ठेकेदार काम छोड़कर भाग रहे हैं। समारोह का संचालन मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक एसके झा ने किया। महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल भी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment