आजमगढ़। शहर कोतवाली अंतर्गत पहाड़पुर चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल सिंह ने सोमवार की रात क्षेत्र भ्रमण के दौरान तकिया आसिफगंज मोहल्ले में स्थित एक शापिंग माल के पास मौजूद अपराधी प्रवृत्ति के युवक को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली योगेश बहादुर सिंह पहाड़पुर चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल सिंह के साथ सोमवार रात्रि में चेकिंग पर थे की इस दौरान एक व्यक्ति को शक के आधार पर आसिफगंज तकिया से गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान अफजाल उर्फ सोनू पुत्र इस्तियाक नि0 आसिफगंज तकिया थाना कोतवाली, आजमगढ़ के रुप में हुई। इसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर नजायज व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नजायज बरामद हुआ। बरामद अवैध शस्त्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 231/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, आजमगढ़ पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment