आजमगढ़ : मंगलवार की रात जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशो को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वे पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। जिसकी शिनाख्त 50 हजार के ईनामी बदमाश विजय यादव के रूप में हुई जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस के अनुसार नई दिल्ली में 18 लाख और आजमगढ़ में 10 लाख की लूट में वांछित 50 हजार के इनामी बदमाश विजय यादव की पुलिस से मंगलवार की देर शाम मुठभेड़ हो गयी । फायरिंग कर रहे बदमाश के कमर के नीचे गोली मारने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी। इस दौरान उसका साथी फरार हो गया। रानी की सराय के रुदरी मोड़ के पास मुठभेड़ हुई। घायल बदमाश को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ज़िले की पुलिस जगह जगह चेकिंग अभियान चला रही थी। इस बीच रानी की सराय के रुदरी मोड़ के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाश आते दिखाई दिये। रानी की सराय थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह अपने साथियों के साथ बाइक रोकने लगे। इतने में एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर बाइक की गति बढ़ा दी। पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस फायरिंग में एक बदमाश को दो गोली लगी और वह गिर पड़ा। दूसरा वहाँ से फरार हो गया। सड़क पर पड़े बदमाश की शिनाख्त रानी की सराय के जमालपुर बखेड़ा निवासी विजय यादव के रूप में हुई। उसे पहले मण्डलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। उसे दोनों गोली कमर के नीचे लगी है। एसपीआरए नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घायल बदमाश विजय यादव पर कई अपराधिक मुकदमे हैं। दिल्ली के आदर्श नगर में पिछले दिनों हुई 18 लाख की लूट और आजमगढ़ में 10 लाख की लूट में वह वांछित था।
Blogger Comment
Facebook Comment