आजमगढ़ :जनपद की प्रबुद्ध महिलाएं विश्वविद्यालय के लिये कमर कस चुकी हैं। राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर महिलाओं ने मार्च निकाला और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी को सौंपा। जुलूस का नेतृत्व कर रही जनपद की प्रमुख समाजसेवी हिना देसाई ने कहा कि आज़मगढ़ से प्रतिभा पलायन रोकने और ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने के लिये विश्वविद्यालय आज़मगढ़ की सबसे बड़ी जरूरत है। घर घर के छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय न होने से काफी परेशान होते हैं। हम सबको एकजुट होना पड़ेगा। विश्वविद्यालय अभियान की जिला संयोजक अनिता द्विवेदी ने कहा कि विश्वविद्यालय की मांग को लेकर जनपद की प्रबुद्ध महिलाएं तेज़ी से एकजुट हो रही हैं। जिला संचालक पूनम सिंह ने कहा कि अब महिलाएं घर से निकल चुकी हैं तो विश्वविद्यालय लेकर ही रहेंगी। नगर संयोजक डा0वंदना द्विवेदी ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से आज़मगढ़ विश्वविद्यालय के लिये तरस रहा है किन्तु अब निर्णायक संघर्ष का समय आ चुका है। जुलूस में डा0संचिता बनर्जी,अनामिका पालीवाला, डा0 सुस्मिता बनर्जी, डा0अलका सिंह,डा0इन्दू श्रीवास्तव, प्रिया उपाध्याय, चंदा तिवारी, सुमन सिंह, चित्रलेखा रेखा सिंह, सरिता शाही, गुरमीत कौर सलूजा, अर्चना बरनवाल, निरुपमा पाठक,अलका श्रीवास्तव, बिजेंद्र सिंह, राकेश गांधी, डा0 प्रवेश कुमार सिंह, बालमुकुंद सिंह, हरिशंकर सिंह, शिवबोधन उपाध्याय,डा0 सुजीत भूषण आदि सम्मिलित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment