आजमगढ़ 13 अगस्त 2018 -- मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकताओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों का सत्यापन स्वयं करें, यदि किसी ब्लाक से लक्ष्य वापस होगा और बाद में कोई लाभार्थी पात्र पाया गया तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास रजिस्ट्रेशन में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की तथा उसमें तेजी लाने के निर्देश दिये। जनपद में कुल 7006 आवास का लक्ष्य निर्धारित है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण एवं पात्र लाभार्थियों की सूची बनाने की कार्यवाही खुली बैठक कर पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने 15 अगस्त को जनपद में लगाये जाने वाले पेड़ों के लक्ष्य के सापेक्ष सभी विभाध्यक्षों को निर्देश दिये कि अपने-अपने लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढ़े खुदवा लें तथा 15 अगस्त के दिन सारे पौधे लगाने की व्यवस्था कर लें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष जनपद में कुल 16 लाख पच्चास हजार पेड़ लगाने हैं तथा जिनमे 15 अगस्त के दिन 1308406 पेड़ लगाये जाने हैं, इसके लिए जिले में नोडल अधिकारी का आगमन भी हो रहा है। उक्त अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, आवास, टीकाकरण, कृषि, वन, शिक्षा, स्थानीय निकाय, लो0नि0वि0, आरईएस सहित सभी विभागों के कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी तथा 50 लाख के ऊपर निर्माण कार्याें की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, पीडी दुर्गादत्त शुक्ल, डीएफओ सुधीर श्रीवास्तव, डीपीआरओ आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, सीवीओ, डीएसटीओ, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment