.

डीएम ने स्थानीय युवकों की टीम गठित कर पौधों की सुरक्षा की दी जिम्मेदारी

आजमगढ़ 13 अगस्त 2018 -- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के नेतृत्व में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा तमसा महा सफाई अभियान तृतीय चरण के अन्तर्गत 72वां दिन नरौली पुल के नीचे घाट पर सैकड़ों पौधे लगाये गये।
जिलाधिकारी ने नरौली मोहल्ले के उत्साहित युवकों को अपने इलाके में पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया और उन्हे पौधा भेंटकर उसकी रक्षा करने और अपने साथ नये युवाओं को टीम के रूप में गठित कर पौधों को लगाने और उसकी सुरक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी, जिससे उत्साहित युवकों ने वृक्षारापेण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 14 अगस्त को सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल मुबारकपुर में वृक्षारोपण के महाअभियान के अन्तर्गत बच्चों के साथ मिलकर एक हजार पौधों का पौधरोपण किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह ने नगर वासियों को इस महा अभियान में जुड़ने के लिए लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
पूर्वांच्चल विकास आन्दोलन के संयोजक प्रवीण सिंह ने बताया कि व्यवसायिक संगठन व बैंक के साथ कई विद्यालय व संस्थायें वृक्षारोपण करने के लिए तैयार हैं। उन्होने बताया कि ड्रगिस्ट एवं केमिस्ट एसोसिएशन के सुधीर अग्रवाल, रंजन राय के द्वारा इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में 500 पौधे का सहयोग किया जायेगा। उन्होने बताया कि हम आह्वान करते हैं कि नगर वासियों एवं संस्थाओं के लोग तथा आम जन मानस इस अभियान में हिस्सा लें।
इस अवसर पर तमसा महा सफाई अभियान के तृतीय चरण में डीएफओ सुधीर श्रीवास्तव, एसडीएम सदर प्रकाश चन्द्र, सीपीएस के प्रबन्धक अयास अहमद, राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के अरविन्द चित्रांश, नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ प्रणीत श्रीवास्तव, हनी, समाज सेवी तेज बहादुर सिंह, गीता सिंह, शैलेश कुमार, रितेश गोयल, कलेक्ट्रेट के जय प्रकाश सिंह, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष चन्दन अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल, इनरव्हील क्लब की डाॅ0 अल्का सिंह, महिला मण्डल की पूनम सिंह, अर्चना बरनवाल, विश्व हिन्दु संघ के नन्द कुमार बरनवाल, सफाई संघ के सीपी यादव, गुलाब चैरसिया, अशोक, भगवान मौर्य, अमित यादव, राजेश कुमार, राधेश्याम आदि लोग पौधारोपण अभियान में शामिल रहे।
कल दिनांक 14 अगस्त 2018 को 73वां दिन नरौली पुल के नीचे मन्दिर के समीप प्रातः 6.00 बजे से पौधरोपण का कार्य किया जायेगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment