आजमगढ़। नगर को हरा भरा बनाने के क्रम में समाजसेवी प्रणीत श्रीवास्तव हनी ने कमर कस ली है। जिसके क्रम में नगर के लक्षिरामपुर स्थित शिव मंदिर पर प्रणीत श्रीवास्तव की अगुवाई में 100 पौधे रोपित किये गये। सोमवार के पौधरोपण के दौरान बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। समाजसेवी प्रणीत श्रीवास्तव ने कहाकि आजमगढ़ नगर पालिका क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए हम सभी को पौधरोपण अभियान से जुड़ना होगा ताकि आगामी पीढ़ियां स्वच्छ परिवेश में सांस ले सकें। पौधरोपण से जहां हमारा पर्यावरण शुद्ध बना रहता है वही चारों तरफ हरियाली भी बनी रहती है। पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलता है जिसके बिना जीवन की कल्पना असम्भव है। उन्होंने कहाकि पौधरोपण निश्चित ही बहुत सराहनीय कार्य है लेकिन उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि रोपे गये पौधों की रक्षा किया जाना। एक पौधा दस पुत्रों के समान होता है। यह हमारे जीवन के साथी है क्योकि जीवित रहने के लिए यह हमें आक्सीजन देते है। शिव मंदिर में100 पौधे रोपे गये और मुहिम को आगे भी जारी रखने की बात कहीं गयी। पौधरोपण के दौरान इरशाद, सुनील, आनन्द, रहीमुद्दीन, संदीप, शैलेन्द्र, संजीव, छोटू, अजीत पाण्डेय आदि युवा साथी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment