.

भारत रक्षा दल ने नगर के पार्कों और फव्वारों को दुरुस्त करने की मांग की

आजमगढ़ : नगर के चौराहों पर बने पार्क व फौव्वारों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर आज भारत रक्षा दल का एक प्रतिनिधि मंडल नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी से मिला। भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओ ने कहा कि नगर की सुंदरता बढ़ाने की लिए पूर्व में नगर पालिका व अन्य निजी संस्थानों द्वारा विभिन्न चौराहों पर पार्क व फौआरो आदि का निर्माण कार्य गया , जिसमे बड़ी धनराशी खर्च की गयी , परन्तु देखभाल के आभाव में फब्वारे बंद पड़े हुए है , कोई उनकी सुधि लेने वाला नहीं है। साथ ही नरौली चौराहे पर लगा क्षंडे का डंडा कई महीनों से सूना पड़ा हुआ है , उसमे झण्डा नहीं लगाया जा रहा है , नगर पालिका किसी पर ध्यान नहीं दे रही है l सामने स्वतन्त्रता- दिवस भी है लेकिन इस दिशा में कोई कार्य नहीं हो रहा है l सबकी मरम्मत कर निरन्तर देख-भाल की व्यवस्था की जाए ताकि चौराहों की सुंदरता बनी रहे l इस अवसर पर प्रमुख रूप से-
जिलाध्यक्ष उमेश सिंह (गुड्डू) मण्डल अध्यक्ष मोहम्मद अफजल , नगर अध्यक्ष मनीष कृष्ण , धर्मवीर शर्मा , रजनीश श्रीवास्तव ,अजय विश्वकर्मा , डा राजीव पाण्डेय, गणेश सोनकर ,अनूप श्रीवास्तव,मनीराम ,संतोष अच्छेलाल ,दिनेश यादव ,अजय विश्वकर्मा,राम प्रसाद आदि | 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment