.

डीएम का निर्देश: उत्साहपूर्वक मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस,होंगे विविध आयोजन

आजमगढ़ 13 अगस्त 2018 -- 15 अगस्त 2018 स्वतंत्रता दिवस समारोह को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा बैठक कर निम्न प्रकार से स्वतंत्रता दिवस मनाने के निर्देश दिये गये हैं। 15 अगस्त 2018 को प्रातः 6.00 बजे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी। प्रभात फेरी राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज से डीएवी काॅलेज होते हुए पुनः राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज पर समाप्त होगी। इसके लिए नोडल अधिकारी डीआईओएस तथा बीएसए होंगे।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह ने बताया है कि 15 अगस्त 2018 को प्रातः 8.00 बजे सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण किया जायेगा। 15 अगस्त को प्रातः 6.00 बजे आजमगढ़ स्टेडियम में क्रासकन्ट्री दौड़ का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने बताया है कि समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान सम्पन्न होंगे, एवं स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जायेगा तथा 11.00 बजे राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज के पास मानव श्रृंखला बनायी जायेगी, इसके नोडल अधिकारी बीएसए होंगे। 11.30 बजे जिला महिला चिकित्सालय में बेबी शो एवं टीकाकरण का आयोजन किया जायेगा, जिसके संयोजक सीएमओ तथा सीएमएस होंगे। 3.30 बजे शिब्ली इण्टर काॅलेज में सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया है तथा सायं 6.30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर रोशनी की जायेगी, जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। 15 अगस्त 2018 को 1.30 बजे विकलांगों को ट्राईसाइकिल का वितरण किया जायेगा।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment