.

प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष बृजलाल 19 अगस्त को आजमगढ़ में,करेंगे समीक्षा

आजमगढ़ 13 अगस्त 2018-- अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग, बृजलाल , आई0पी0एस0 सेवानिवृत्त, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त, का जनपद आजमगढ़ में भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत 19 अगस्त 2018 को प्रस्तावित है।  वह संतकबीर नगर से प्रस्थान कर आजमगढ़ आयेंगे। तत्पश्चात 20 अगस्त 2018 को पूर्वान्ह 9.00 बजे से 10.30 बजे तक जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी, आजमगढ़ से अनुसूचित जाति/जनजाति से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक करेंगे। तत्पश्चात पूर्वान्ह 10.35 बजे से पूर्वान्ह 11.30 बजे तक सम्मेलन करेंगे। उसके बाद अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा जनमानस को एससी/एसटी एक्ट के अन्तर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता के सम्बन्ध में अवगत कराया जायेगा तथा आयोग द्वारा जारी परिपत्र को वितरित किया जायेगा। तत्पश्चात 11.35 बजे मऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment