आजमगढ़ 13 अगस्त 2018 -- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) शिवाकान्त द्विवेदी ने बताया है कि सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त स्थानों/पदों पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें दिनांक 17 अगस्त 2018 को पूर्वान्ह 07.00 बजे से अपरान्ह 05.00 तक मतदान तथा दिनांक 20 अगस्त 2018 को पूर्वान्ह 08.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना सम्पन्न की जायेगी। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) ने उक्त उप निर्वाचन को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंगे से सम्पन्न कराये जाने हेतु विकास खण्ड रानी की सराय (चकलालधर), सदस्य क्षेत्र पंचायत पद के लिए जोनल अधिकारी प्रकाश चन्द्र उप जिलाधिकारी सदर तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश राय तहसील मेंहनगर, विकास खण्ड सठियांव (बेलहरा), प्रधान ग्राम पंचायत पद के लिए जोनल अधिकारी प्रकाश चन्द्र उप जिलाधिकारी सदर तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट हेमन्त कुमार गुप्ता, विकास खण्ड तहबरपुर (लछेहरा), सदस्य क्षेत्र पंचायत पद के लिए जोनल अधिकारी बागीश कुमार शुक्ला उप जिलाधिकारी निजामाबाद तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार सिंह गौर तहसीलदार निजामाबाद तथा विकास खण्ड हरैया (इटैली), प्रधान ग्राम पंचायत पद के लिए जोनल अधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव उप जिलाधिकारी सगड़ी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार सिंह तहसीलदार सगड़ी को नियुक्त किया है तथा आदेशित किया है कि मतदान एवं मतगणना को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न करायेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment