आजमगढ़। सातवें वेतन को अविलम्ब लागू करने सहित कई लम्बित मांगो को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर महाविद्यालय शिक्षक संघ द्वारा सोमवार को श्री दुर्गा जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंडेश्वर में अध्यक्ष डा प्रवेश की अध्यक्षता में काली पट्टी बांधकर धरना दियागया। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। निर्णय लिया गया कि प्रदेश के डिग्री शिक्षकों की मांगों को लेकर सरकार अविलम्ब सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो शिक्षक व्यापक स्तर पर रणनीति बनाकर आंदोलन करेंगे। महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. प्रवेश सिंह ने कहा कि शिक्षकों के प्रति सरकारें न जाने क्यों उपेक्षात्मक रवैया अख्तियार किये हुए है। जबकि शिक्षक देश के लिए नये पौध तैयार करने का काम करता है। फुपुक्टा की मांग के प्रति सरकार उदासीन है। जिसको लेकर प्रदेश कार्यसमिति ने 25 जुलाई को शिक्षामंत्री से मुलाकात कर उन्हें सातवें वेतन को अविलम्ब लागू करने, पुरानी पेंशन योजना बहाल किये जाने तथा बचे हुए मानदेय शिक्षकों का तत्काल आमेलन किये जाने आदि मांगों से अवगत कराया लेकिन सरकार शिक्षकों के प्रति हठवादिता अख्तियार किये हुए है। उन्होंने कहा कि शिक्षक स्नेह का भूखा होता है। शासन हम शिक्षकों को सातवें वेतन का लाभ नहींं देकर अपनी नीति और नियत से सभी को परिचित करा रही है लेकिन हमारी मांगो के प्रति सरकार सकरात्मक रूख अख्तियार नहीं करती है तो बाध्य होकर हमें अगली रणनीति बनानी होगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन की होगी। अंत में श्री सिंह ने शिक्षकों में जोश भरते हुए कहा कि आगे का धरना ऐतिहासिक बनाकर सरकार को जगाने का कार्य करे। जिला इकाई के महामंत्री अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि अपने संघर्ष के बूते हम इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाकर ही मानेंगे क्योंकि सरकार केवल शिक्षकों के प्रति उदासीन है क्योंकि उन्होंने हमारी शीतलता ही देखी है मांगे पूरी नहीं हुई तो हमारे उग्र रूप से भी परिचित होंगे। पूर्व प्राचार्या मधुबाला राय व डा. ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी ने भी सरकार के हठवादिता पर रोष जताते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने की बात कही। इस मौके पर डा. राजीव त्रिपाठी, पूर्व प्राचार्य डा. फूलचन्द सिंह, डा. दुर्गावती, डा. वीरेन्द्र दुबे, डा. राजेश, डा. विष्णु, डा. मुकुल, डा. आरके, डा. अशोक, डा. कौशल, डा. रामजी, डा. सुनील, डा. सर्वेश, डा. हर्ष, डा. मौर्य आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment