.

हमाई आजमगढ़ शाखा ने स्वतंत्रता दिवस पर खरिहानी में लगाया चिकित्सा शिविर


आजमगढ़ : राष्ट्रिय पर्व स्वतन्त्रता दिवस पर होमियोपैथी मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के सदस्यों ने राष्ट्रिय होमियोपैथी परिषद् के सदस्य डॉ भक्तवत्सल के नेतृत्व में सर्व प्रथम नगर में ध्वजारोहण कर समस्त जनपदवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी । इसके बाद अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हमाई चिकित्सकों की टीम ने 15 अगस्त के अवसर पर खरिहानी बाजार में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन डॉ भक्तवत्सल एवं क्षेत्र के पूर्व प्रधान अलोक सिंह ने किया। शिविर में लगभग 400 मरीजों का परिक्षण कर उन्हें दवा प्रदान की गयी। इस अवसर पर डॉ प्रमोद गुप्ता ,डॉ ए के राय, डॉ राजेश तिवारी, डॉ देवेश दुबे, डॉ सी जी मौर्या, डॉ रणधीर सिंह, डॉ सैनी आदि चिकित्सक मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment