.

जी.डी.ग्लोबल:सच्ची राष्ट्रभक्ति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को ईमानदारी से निभाना है -डॉ अनूप


आजमगढ़। करतालपुर बाईपास स्थित जी.डी.ग्लोबल स्कूल में 72वाँ स्वतंत्रता दिवस बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली। कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने मुख्य अतिथि आजमगढ़ लाइफ लाइन हास्पिटल के प्रसिद्ध न्यूरोलाॅजिस्ट डाॅ अनूप कुमार सिंह के साथ ध्वजारोहण के साथ किया।
तत्पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया गया इस श्रृंखला में यूरेनस हाउस के छात्र-छात्राओं द्वारा एंटी सोशल मीडिया पर अत्यंत मनमोहक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। वहीं पर्यावरण में बढ़ते प्लास्टिक प्रकोप से देश को मुक्त करने के लिए मार्स हाउस के छात्र-छात्राओं द्वारा ‘‘पाॅलिथीन मुक्त भारत‘‘ पर एक आकर्षक नाटक का भी मंचन किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ0 अनूप कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में बच्चों के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत करते हुए कहा कि सच्ची राष्ट्रभक्ति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को ईमानदारी से निर्वह्न करने एवं समाजिक गतिविधियों से रुबरु होने में है।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि आजमगढ़ की प्रसिद्ध गायनोकोलाॅजिस्ट डाॅ0 स्वस्ति ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि वास्तव में विद्यालय के कार्यक्रम अत्यन्त प्रेरणादायी है। ऐसे कार्यक्रम विद्यालय के बाहर भी समाज का जागरुक करने के लिए होने चाहिए, उन्होनें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए समाज के स्वास्थ्य और कुपोषण के शिकार वर्ग की महिलाओं और बच्चों की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया।
कार्यक्रम के इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक, निदेशिका एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती स्वस्ति सिंह ने विद्यालय के स्कूल कैप्टन, वाइस कैप्टन को बैच लगाकर सम्मानित किया एवं उन्हें उनके दायित्व बोध के लिए संकल्पित किया तथा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने अपने आर्शीवचन में कहा कि आज का दिन हमें देश के लिए शहीद हुए जवानों की याद दिलाता है, उन्होनें स्वतंत्रता की महत्ता को बताते हुए सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों ने देश को पाॅलिथीन मुक्त बनाने की अपील की और कहा कि सच्चे अर्थों में हम तभी स्वतंत्र होगें जब समाज, देश और हमारे आस-पास का वातावरण प्रदूषण मुक्त होगा और तभी हमारा स्वच्छ भारत मिशन का स्वप्न पूर्ण होगा। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक एवं हेड मिस्टेªस श्रीमती सपना सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment