.

विद्यार्थी का धर्म अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश के लिए योगदान देना है -बन्दना सिंह,विधायक


सगड़ी विधायक ने स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न संस्थानों में विद्यार्थियों को सम्बोधित किया 
आज़मगह : स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर विधानसभा क्षेत्र सगड़ी की विधायक श्रीमती बन्दना सिंह ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रह कर विद्यार्थियों को देश प्रेम और एकता और पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। सर्वप्रथम नालन्दा हरिजन प्राथमिक विद्यालय अमुवारी नारायन पुर में विधायक बन्दना ने बच्चों को सम्बोधित किया इसके बाद मदरसा अरबिया अनवारुल उलूम जीयनपुर में उन्होंने सभा को सम्बोधित किया तथा एसआरएस इंटर कॉलेज कादीपुर रौनापार विद्यालय में मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया। विधायक को अपने बीच पा कर संस्थानों के शिक्षकों व विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल रहा। इस अवसर पर श्रीमती वंदना सिंह ने छात्र छात्राओं, अध्यापकों तथा उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं का मूल पहचान किसी जाति धर्म की नहीं बल्कि एक विद्यार्थी की होती है तथा उसका एक मात्र धर्म अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण करके अपने माता पिता के सपनों को साकार करते हुए एक श्रेष्ठ नागरिक बनकर समाज की प्रगति और देश के विकास में अपना समुचित योगदान देना होता है । इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरुक किया तथा बताया कि धन संरक्षण से ज्यादा जरूरी पर्यावरण का संरक्षण है धन के अभाव में तो हम जीवित रह सकते हैं परंतु साफ और स्वच्छ पर्यावरण के अभाव में जीवन की कल्पना भी असंभव है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment