आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात को छेड़खानी का प्रतिरोध करने पर मनबढ़ युवक ने युवती को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
अहरौला क्षेत्र की निवासी 18 वर्षीय युवती रविवार की रात को अपने पिता व मां के साथ घर के बरामदे में सो रही थी। परिजन का कहना है कि रात को लगभग दस बजे गांव का ही निवासी 22 वर्षीय युवक श्रीधर मौर्य पुत्र श्यामलाल मौर्य उनके घर पर आया। घर के बरामदे में सो रही युवती को देख उसने उसका मुंह कपड़े से ढककर छेड़खानी करने लगा। युवती ने जब प्रतिरोध किया तो आरोपित युवक ने उसे चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया। युवती की चीख-पुकार सुनकर पास में ही सो रहे परिजन भी जग गए। परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। परिवार के लोग युवती को अहरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में घायल युवती के पिता ने पकड़े गए युवक के खिलाफ अहरौला थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Blogger Comment
Facebook Comment