आजमगढ़ : जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के नेतृत्व में सोमवार को खण्ड शिक्षाधिकारी फूलपुर ने छापेमारी कर सात गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराया। इस दौरान दर्जनों गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करने की नोटिस दी गयी। साथ ही चेतावनी दिया कि भविष्य में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित पाया गया तो एक लाख जुर्माना, एक साल की जेल व 10 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वसूला जायेगा। . दीदारगंज क्षेत्र में बीएसए देवेन्द्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में एबीएसए फूलपुर विश्वजीत कुमार ने गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ छापेमारी अभियान किये। इस दौरान शीतला दूबे मेमोरियल स्कूल पल्थी, सिद्धेश्वरी देवी कोचिंग सेंटर पल्थी, आरपीकेपी कधिया गुवाई सहित अन्य सात गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराये। वहीं केएनजी कांवेंट स्कूल पुष्पनगर, सरस्वती ज्ञान मंदिर रसावां, मदरसुल इस्लाम मदरसा महुवाराकला, सहारा पब्लिक स्कूल अरनौला, न्यू मॉडर्न राममूरत पब्लिक स्कूल फत्तेपुर, मां दुर्गासागर पब्लिक स्कूल फतेहपुर, अनवरी पब्लिक स्कूल बरईपुर, मर्यादा बालिका विद्यालय खानपुर, मां गायत्री देवी विद्यालय झंकहा, मां सुमित्रा देवी हायर सेकेंडरी स्कूल धीयहां, माडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल शाहजेरपुर, नार्मल पब्लिक गर्ल्स इंका शाहजेरपुर, फरहान कान्वेंट पब्लिक स्कूल उदपुर, सिद्दीका गर्ल्स इंका उदपुर, हिंदुस्तान कान्वेंट स्कूल फूलपुर, सनवार्ड मान्टेसरी स्कूल फूलपुर, कृष्णा बाल निकेतन फूलपुर, न्यू ब्राइटेन विद्यालय फूलपुर, प्रभावती देवी शिक्षण संस्थान फूलपुर, केआरबी मेमोरियल सुदनीपुर, कुमुदनी उच्च प्राथमिक विद्यालय हड़वा, ओमप्रकाश उच्च प्राथमिक विद्यालय पल्थी, बलराम प्राथमिक विद्यालय, बलराम उच्च प्राथमिक विद्यालय हुब्बीगंज, न्यू लाइट प्राथमिक स्कूल राजापुर, मां पतिराजी देवी प्राथमिक स्कूल मोहिद्दीनपुर, कानवेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल आजादनगर सहित अन्य विद्यालयों को नोटिस जारी की गई। इस मौके पर चंद्रभान यादव, सुबास यादव, कोमल यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment