.

एसएसी/एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में हिन्दू महासभा ने सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़ : एसएसी व एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि समाज व राष्ट्र में सौहार्द बनाए रखने के लिए एससी एसटी एक्ट में हुए संशोधन पर तत्काल रोक लगे। सरकार तत्काल एक्ट में हुए संशोधन को वापस ले वरना महासभा के पदाधिकारी आत्मदाह को विवश होंगे।
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष विनीत कुमार रंजन ने कहा कि एससी-एसटी का वह काला कानून, जिसमें बिना जांच के ही गिरफ्तारी का आदेश है। इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। इसको तत्काल वापस लिया जाए ताकि सामाजिक समरसता बनी रहे। किसी भी निर्दोष की गिरफ्तारी न्यायसंगत नहीं है। चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी न हुई अपने संगठन के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पांच सितंबर को आत्मदाह करूंगा जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस दौरान गोपाल, अभिनव तिवारी, विवेक ¨सह, कमलेश चौबे, शशि प्रसाद तिवारी व विशाल दुबे सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment