.

जिलाधिकारी ने धर्म पत्नी संग मोहटी घाट पर किया वृक्षारोपण,नागरिकों से की अपील

आजमगढ़ 05 अगस्त 2018-- मनीषियों की धरती तमसा तट के मोहटी घाट पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अर्चना द्विवेदी के हाथो से पौधारोपण किया गया। उनका सम्मान गुलाब के फुल के साथ अरविंन्द चित्रांश, पूनम सिंह, अर्चना बरनवाल, गीता सिंह ने किया।
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के मार्ग निर्देशन में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा तमसा महा सफाई अभियान तृतीय चरण के अन्तर्गत 64वां दिन पर मोहटी घाट पर स्वंय सेवी संस्थाएं, सम्मानित जागरूक नागरिको एवं वन विभाग के डीएफओ सुधीर कुमार श्रीवास्तव के द्वारा पौधारोपण किया गया। आज तमसा तट के मोहटी घाट पर खिलाड़ियों ने भी अपना प्रर्दशन किया तथा इसी के साथ महुआ चैनल के वीरेन्द्र भारती ने अपनी गायकी से अपने गानो द्वारा बताया “पेड़ लगावा, धरती के अपने स्वर्ग बनावा”।
स्वंयसेवी संस्थाओं ने नगरवासियों से आह्वान किया है कि सभी लोग अपने परिवार के साथ आएं और अपना जन्मदिन तमसा के तट पर पौधारोपण कर मनाये।
इस अवसर पर तमसा महा सफाई अभियान के तृतीय चरण में पूर्वांचल विकास आन्दोलन के शरद कुमार सिंह, राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के अरविन्द चित्रांश, सरवन कुमार, महिला मंडल के पूनम सिंह, अर्चना बरनवाल, अभया महिला संस्थान से डाॅ इन्दु श्रीवास्तव, शिवानी प्रिन्टर से नित्यानन्द मिश्रा, विश्व हिन्दू महासंघ से नन्द कुमार बरनवाल, उमेश सिंह, वैभव श्रीवास्तव, प्रधान कोल पाण्डेय से विनोद यादव, मास्टर कल्पनाथ सिंह, वन विभाग के रेंजर मंगला सिंह, डीसी मनरेगा डीडी सिंह, भारत रक्षा दल के हरकेश विक्रम श्रीवास्तव, डा0 धीर श्रीवास्तव, अफजल, मणिन्दर सिंह, अमित जायसवाल, कलेक्ट्रेट से जय प्रकाश सिंह, तेज बहादुर सिंह, गीता सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित होकर बृहद पौधारोपण अभियान में शामिल हुए।
कल दिनांक 06 अगस्त 2018 को 65वां दिन मोहटी घाट पर पौधरोपण का कार्य प्रातः 6.00 बजे से किया जायेगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment